PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी को मिला त्रिनिदाद एंड टोबैगा का सर्वोच्च सम्मान, जाने किस कारण मिला हैं पीएम को यह....
- byShiv
- 05 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच देशों के दौरे के दौरान त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ साथ ही साथ पीएम मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजा है। पीएम मोदी यह सम्मान हासिल करने वाले पहले विदेशी हैं। त्रिनिदाद की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कंगालू ने अपने हाथों से पीएम मोदी को ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया।
मिल चुके हैं 25 देंशों सर्वोच्च सम्मान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके बाद पीएम मोदी ने इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति क्रिस्टीन और पीएम कमला प्रसाद को धन्यवाद दिया। इस सम्मान के मिलने के बाद पीएम मोदी के पास 25 देशों के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान हो गए हैं। आपको बता दें इसी दौरे पर इससे पहले पीएम को घाना में भी सर्वाेच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया था। पीएम मोदी को यह सम्मान देने के एक दिन पहले त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री कमला परसाद बिसेसर ने पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की थी।
क्यों मिला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो स्थानीय सरकार के मुताबिक पीएम मोदी को यह सम्मान उनके वैश्विक नेतृत्व, भारतीय प्रवासियों के साथ उनके गहरे जुड़ाव और कोविड-19 के दौरान उनकी मानवीय सहायता के लिए दिया गया है। सम्मान प्राप्त करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान दोनों देशों के बीच में शाश्वत और गहरी मित्रता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, मैं त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होने के लिए सरकार और लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं।
pc- hindustan