public holiday: 16 मई को बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल और कॉलेज, जाने क्या हैं इसके पीछे का कारण
- byShiv
- 15 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। मई के महीने में कई छुट्टियां आ चुकी हैं और बाकी बची छुट्टिया इन 15 दिनों में आएगी। वैसे देशभर के कई राज्यों के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान हो चुका है। अब 16 मई शुक्रवार को पब्लिक हॉलिडे है। जी हां बता दें की इस दिन सिक्किम राज्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह दिन 1975 में सिक्किम के भारत के 22वें राज्य बनने की याद में मनाया जाता है। इस दिन सिक्किम में सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
16 मई को क्या रहेगा बंद?
सिक्किम के सभी सरकारी दफ्तर राज्य दिवस के कारण बंद रहेंगे।
बैंकः राज्य में सभी प्रमुख बैंक बंद रहेंगे।
शैक्षणिक संस्थानः स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी रहेगी।
17 और 18 मई की स्थिति
17 मई, शनिवारः यह दिन सामान्य शनिवार रहेगा, और केवल वे दफ्तर बंद रहेंगे जिनकी साप्ताहिक छुट्टी है।
18 मई, रविवारः यह साप्ताहिक छुट्टी का दिन रहेगा, और सभी बैंक, स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे।
pc-khabaruttarakhand.com