Putrada Ekadashi 2025: जाने कब हैं इस साल पुत्रदा एकादशी, भगवान की पूजा करने से मिलेगा आपको ये लाभ

इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना चल रहा हैं और 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि मनाई जाएगी। यह पर्व हर साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है। इसके अलावा, मनचाही मुराद पाने के लिए सावन शिवरात्रि का व्रत भी रखा जाता है।

हरियाली अमावस्या कब है
जानकारी के अनुसार इस बार हरियाली अमावस्या 24 जुलाई के दिन मनाई जाएगी। इस दिन रवि पुष्य और सर्वार्थ सिद्धि और शिववास योग का संयोग बन रहा है। पितरों का तर्पण एवं पिंडदान किया जाएगा। भगवान शिव की पूजा करने से पितरों की कृपा भी प्राप्त होती है।

पुत्रदा एकादशी कब है
हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन पुत्रदा एकादशी मनाई जाती है। इस शुभ अवसर पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। इस साल 05 अगस्त को पुत्रदा एकादशी मनाई जाएगी।

pc- etv bharat