Rajasthan: सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे अब आएंगे एक ही यूनिफार्म में नजर! सरकार करने जा रही घोषणा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। जी हां खबरों की माने तो राजस्थान के सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे अब आपको एक ही स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ सकते है। इसको लेकर राज्य सरकार का शिक्षा विभाग अगले कुछ दिनों में अधिकारिक आदेश जारी करने की तैयारी कर रहा है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रदेश के शिक्षामंत्री मदन दिलावर का मानना है कि एक समान यूनिफार्म पहनने से विद्यार्थियों में भेदभाव की भावना नहीं रहेगी। शिक्षामंत्री ने एक समान यूनिफार्म का फार्मूला लागू करने लिए निजी स्कूल संचालकों के बीच सहमति बनाने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंप दी है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि सरकारी और निजी स्कूलों में एक समान यूनिफार्म की व्यवस्था किसी अन्य राज्य में लागू नहीं है। राजस्थान में इसे लागू करने की तैयारी की जा रही है।

pc- news18