Rajasthan: सीएम शर्मा का अधिकारियों को निर्देश, तय समय पर पूरे करें कार्य, लापरवाही पर करें सख्त कार्रवाई

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की बैठक ली और कई प्रोजेक्ट की समीक्षा की। भजनलाल शर्मा ने कहा कि आधारभूत ढ़ांचे के विकास से राज्य के विकास को गति मिलती है। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आवागमन को सरल और सुगम बनाया जाया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री कार्यालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग के 10 करोड़ रुपए से अधिक लागत के निर्माणाधीन लंबित प्रोजेक्ट्स की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण से संबंधित कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए है। साथ ही इन कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाइ के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर गांव, हर कस्बा सड़क मार्ग से जुड़ा हो ताकि आवागमन में आमजन को परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि सड़कों के उन्नयन और मरम्मत से संबंधित कार्यों में गति लाई जाए तथा मानसून से पहले उन्हें पूरा किए जाने के प्रयास किए जाएं।

pc- first news india