Rajasthan Politics: अब इस बात को लेकर भाजपा के निशाने पर आए गहलोत, राजेंद्र राठौड़ ने पायलट का नाम लेकर घेरा
- byShiv
- 28 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए नेताओं के लिए नकारा, निकम्मा, गद्दार जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है और यही शब्द उन्होंने 2020 में पायलट के लिए कहे थे, जब पायलट उनसे नाराज होकर मानेसर चले गए थे। ऐसे में अब फिर से ये शब्द चर्चा में आ गए है।
इधर भारतीय जनता पार्टी के नेता गहलोत के इस बयान को सचिन पायलट से जोड़कर कांग्रेस को निशाने पर ले रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने एक्स पर गहलोत के बयान वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना। अशोक गहलोत साहब, आप जिन नेताओं के खिलाफ लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं वो कभी कांग्रेस पार्टी में सबसे ज्यादा आपके ही करीबी हुआ करते थे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राठौड़ ने आगे कहा कि अब आप कांग्रेस की देश विरोधी विचारधारा को त्यागकर देशहित में भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के लिए अपनी डिक्शनरी में से नकारा, निकम्मा, गद्दार, पीठ में छुरा घोंपने वाला जैसे शब्दों का उपयोग कर रहे हैं। पूर्व में पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष व विगत कांग्रेस सरकार में उप-मुख्यमंत्री को भी आपने इन्हीं शब्दों से अलंकृत किया था। जिसका ही नतीजा रहा कि कांग्रेस सरकार 5 साल सत्ता में रहने के दौरान सिर्फ किस्सा कुर्सी के खेल में लगी रही।
pc- rajasthan tak





