Rajasthan Politics: प्रदेश में कर्मचारियों के तबादलों का आज अंतिम दिन, बढ़ाई जा सकती हैं अवधि

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी तबादलों का दौर चल रहा हैं और मंत्रियों के बंगलों पर सरकारी कर्मचारियों की लाइने लगी है। वैसे आपको बता दें कि आज तबादलों का आखिरी दिन है। गुरुवार 9 जनवरी को भी कई विभागों में कर्मचारियों के तबादले देखने को मिले। राजस्थान पुलिस विभाग से 179 इंस्पेक्टरों के तबादले, 238 ग्राम विकास अधिकारियों का तबादले और इसके बाद राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से दो और ट्रांसफर लिस्ट सामने आई थीं।

खबर है कि आज भी कुछ ताबदला सूची जारी की जा सकती हैं. ताबड़तोड़ तबादलों का आज अंतिम दिन भी हो सकता है।  हालांकि खबर है मंत्रियों और विधायकों के कहने पर तबादलों की अवधि बढ़ाई जा सकती है ऐसे में सरकार के अगले कदम पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। 

ताबड़तोड़ तबादलों के दौरान सिविल लाइन्स में मंत्रियों और विधायकों के घरों के सामने तबादलों की सिफारिश करवाने वालों की गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं। कर्मचारी डिज़ायर के लिए मंत्रियों और विधायकों के पास आ रहे हैं।

pc- ndtv raj