Rajasthan: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और हनुमान बेनीवाल में तनातनी का मामला आया सामने, बात पहुंच गई हेलीकॉप्टर तक
- byShiv
- 17 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ और हनुमान बेनीवाल इन दिनों आमने सामने हैं और इसका कारण हैं मदन राठौड़ की पत्नी ऊषा राठौड़ को एयर एम्बुलेंस से जयपुर लाने का। आरएलपी सुप्रीमो और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने मदन राठौड़ की पत्नी को पाली से हेलीकॉप्टर से जयपुर से लाने पर सवाल उठाए हैं, बेनीवाल इसमें सरकारी खर्च किए जाने का आरोप लगाया है।
राठौड़ ने लिया निशाने पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में अब मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए सरकारी खर्च के आरोपों को खारिज किया है, राठौड़ ने कहा कि हेलिकॉप्टर का भुगतान मेरी पत्नी के नाम वाली कंपनी से किया गया है, मेरी पत्नी की बीमारी के वक्त इस तरह की राजनीति करना बेनीवाल को शोभा नही देता, उनकी संवेदनाएं मर चुकी हैं। राठौड़ ने कहा कि वो हमारे ऊपर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं, वो बताएं उनकी कौनसी फैक्ट्री के खर्च पर हेलिकॉप्टर आता है।
गहलोत और पायलट के लिए क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मदन राठौड़ ने कहा कि जिस समय मेरी पत्नी अस्पताल में एडमिट थी उस समय मेरी पार्टी और समर्थकों के साथ विपक्ष के साथियों ने भी हालचाल पूछे, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इन सब ने व्यक्तिगत रूप से मुझे फोन करके मेरी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, मैं उनका धन्यवाद देना चाहूंगा कि इस मुश्किल की घड़ी में वह मेरे साथ खड़े हुए।
pc- jagoindiajago.new