Rajasthan: टीकाराम जूली ने सीएम शर्मा को लिखा पत्र, कर डाली उनसे ये बड़ी मांग

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सीएम भजनलाल शर्मा को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष ने स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप को लेकर सवाल उठाए है। खबरों की माने तो जूली ने पत्र में लिखा कि इस स्कॉलरशिप योजना में आवेदन प्रक्रिया में देरी के कारण छात्र-छात्राओं का निराशा का सामना करना पड़ा है।

जूली ने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री से इस योजना को सुचारू रूप से संचालित करने और समय पर आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। टीकाराम जूली ने पत्र में लिखा कि अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान के जरूरतमंद छात्रों को विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों में पढ़ाने के लिए राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना को 2021 में शुरू की थी। 

जरूरतमंद को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। आवेदन प्रक्रिया में देरी के कारण पिछले साल 143 सीटें खाली रह गई थीं। सितम्बर 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी आज तक शुरू नहीं हुई, जबकि 12 वीं के परिणाम आ चुके हैं।

pc- news tak