Sawan 2025: सावन का पहला सोमवार आज, जान ले पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

इंटरनेट डेस्क। सावन के पवित्र महीने का पहला सोमवार आज है। भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना के लिए यह दिन ज्यादा उत्तम माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर ही रहते हैं। शिव भक्तों के लिए सावन का पहला सोमवार बेहद खास होता है। 14 जुलाई 2025 यानी के आज सावन का पहला सोमवार व्रत है। आइए जानते हैं सावन सोमवार पूजा-विधि, मुहूर्त।

पूजा-विधि
सुबह जल्दी उठें स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें। घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें। सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें। शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं। भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें। भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें। भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं। 

पूजा के शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त 04.11 ए एम से 04.52 ए एम प्रातः सन्ध्या 04.32 ए एम से 05.33 ए एम, अभिजित मुहूर्त 11.59 ए एम से 12.55 पी एम, विजय मुहूर्त 02.45 पी एम से 03.40 पी एम, गोधूलि मुहूर्त 07.20 पी एम से 07.40 पी एम,सायाह्न सन्ध्या 07.21 पी एम से 08. 22 पी एम, अमृत काल 11.21 पी एम से 12.55 ए एम

पूजन सामग्री की लिस्ट- पुष्प, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें,तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री आदि।

pc- amar ujala