Travel Tips: रिटायरमेंट के बाद आप भी जा सकते हैं घूमने के लिए यहां, कम बजट में हो जाएगा काम
- byShiv
- 04 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपने पूरी उम्र नौकरी की और समय की कमी के कारण आप अपनी धर्म पत्नी के साथ कही घूमने नहीं जा सकें हैं। अब आपका रिटायमेंट हो चुका हैं और आप भी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं जहां पैसा कम खर्च हो और मजा भी आ जाएं तो फिर आपको बता रहे हैं की आप घूमने के लिए कहा आ सकते है।
हिमाचल प्रदेश
जी हां आप हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लॉन कर सकते है। यहां की हरी-भरी घाटियां, शांत मंदिर और बर्फ से ढके पहाड़ आपको प्रकृति के करीब लाएंगे। यहां आप ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं। यहां आप कम बजट में रह सकते हैं।
कश्मीर
इसके अलावा आप कश्मीर का प्लॉन भी कर सकते है। यहां की खूबसूरती देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां की झीलें, बगीचे और हाउसबोट आपको एक शानदार एक्सपीरिएंस देंगे। कश्मीर में आप शिकारा की सैर कर सकते हैं।
pc- herzindagi.com