Travel
Travel Tips: बच्चों को जाना हैं घूमने तो फिर नहीं करें देर, बना ले इन जगहों को ट्यूर
- byShiv
- 29 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपके भी बच्चे घूमने जाने की जिद्द कर रहे हैं और चाहते हैं की वो घूमने जाएं तो आप उनको साथ में लेकर घूमने जा सकते हैं और वो भी ऐसी जगहों पर जहां ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं होगा और आपका काम भी हो जाएगा। तो जानते हैं आज उन जगहों के बारे में।
उदयपुर
आप लेक सिटी उदयपुर आ सकते है। यहां आप केबल कार राइड से करनी माता मंदिर में दर्शन करें। सज्जनगढ़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में जंगल सफारी का आनंद लें। अरावली पहाड़ों पर हॉर्स राइडिंग कर सकते है।
गोवा
इसके अलावा आप चाहे तो गोवा भी जा सकते हैं। ये बच्चों की मनपसंद जगह है। क्योंकि यहां इतनी सारी एक्टिविटी होती है, जो बच्चों को बहुत उत्सुक और खुश करती है। बनाना राइड, डॉल्फिन स्पॉटिंग, पैरासेलिंग, कयाकिंग जैसी एक्टिविटी आप यहां कर सकते है।
pc- tv9