Travel Tips: इस बार दोस्तों के साथ घूमने के लिए बहुत ही शानदार रहने वाली हैं ये जगहें
- byShiv
- 22 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का सीजन चल रहा हैं और आप भी किसी हिल स्टेशन पर घूमने जाने की सोच रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां आप ठंडी वादियों में कुछ दिन सुकून से बिताना चाहते हैं तो आज आपको बता रहे है कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप आराम से घूम सकते हैं और कुछ दिन रह सकते हैं।
तीरथन वैली, हिमाचल
आप हिमाचल की भीड़ से दूर कोई जगह तलाश रहे हैं, तो तीरथन वैली एक दमदार ऑप्शन है। यह पीस और एडवेंचर का परफेक्ट कॉम्बो है, यहां आप रिवर साइड कैम्पिंग, ट्रैकिंग और बोनफायर का मजा ले सकते हैं।
कसोल और तोष, हिमाचल
अगर आप ट्रेंडी ट्रैवलर्स हो, सोशल मीडिया फ्रेंडली ट्रिप चाहते हैं तो कसोल और तोष ट्राई कर सकते हैं, पार्वती वैली में बसी ये दो जगहें युवाओं में बहुत पॉपुलर हैं, यहां कैफे कल्चर, माउंटेन व्यूज, रिवर वॉक और ट्रैकिंग सब कुछ मिलेगा।
pc- nativeplanet.com