
इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम हैं और अब ये मौसम अपने अंतिम पड़ाव की और है, आने वाले 10 दिनों के बाद त्योहारी सीजन शुरू होने को हैं और आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी में हैं और आपका प्लॉन बन चुका है तो आप जयपुर में घूमने आ सकते है। आपको बस, कार, ट्रेन या फिर प्लैन पकड़ना हैं और पहुंच जाना हैं जयपुर और फिर यहां घूमने के साथ साथ आपको लेना हैं यहा स्वाद का आनंद।
जयपुर में कहा घूमे
आप जयपुर में हवा महल, आमेर किला, चोखी ढाणी, सिटी पैलेस, अल्बर्ट हॉल, मसाला चौक, मोती डूूंगरी, बिरला मंदिर, गोविंददेवजी, नाहरगढ़ इत्यादि जगहों की सैर कर सकते हैं।
व्यंजनों का ले आनंद
आप अगर जयपुर में हैं तो फिर आप यहां पर राजस्थानी स्वाद का आनंद ले सकते है। यहां दाल बाटी चूरमा, घेवर और प्याज की कचौरी का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही आप जयपुर की लस्सी और यहां की स्पेशल आलू प्याज पनीर की सब्जी का स्वाद भी चख सकते है।
pc- navbharat