Travel Tips: माउंट आबू में घूमकर हो जाएंगे आप भी खुश, बना ले 2 से 3 दिन का प्रोग्राम
- byShiv
- 06 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर राजस्थान में रहते हैं और समर वेकेशन में राजस्थान में घूमने का प्लॉन बना रहे हैं तो फिर आप भी इस बार राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन पर रहने के लिए पहुंच जाए। जी हां माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है और यहां की सुंदरता और ठंडी जलवायु आपको पसंद आएगी।
घूमने की जगहें
आप मांउट आबू जा रहे हैं तो नक्की झील प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। दिलवाड़ा जैन मंदिर जा सकते है। यह विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर है। गुरु शिखर जा सकते है। माउंट आबू की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित गुरु शिखर से आप पूरे हिल स्टेशन का नजारा देख सकते है। सनसेट पॉइंट जा सकते है।
कितने दिन में घूम सकते हैं
आप माउंट आबू में आमतौर पर 2 से 3 दिन में पूरा घूम सकते है। इस दौरान आप शहर के प्रमुख आकर्षणों का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही आपका बजट भी कम ही खर्च होगा। यहां आप चार लोग 15 से 20 हजार में घूम सकते है।
pc- www.tripoto.com