UP: बेटी की शादी के पहले ही सास ने दामाद के संग कर लिया वो वाला कांड, जब परिवार के लोगों ने देखा कमरे में तो रह गए....अब दोनों को....
- byShiv
- 09 Apr, 2025

इंरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान और परेशान है। इस घटना के बारे में जानकर एक बार तो आपके भी होश गुम हो जाएंगे। जी हां यहां बेटी की शादी से पहले उसकी मां गायब हो गई, इसी बीच बेटी की जिस युवक से शादी होनी थी, वह युवक भी गायब हो गया, फिर पता चला कि सास अपने होने वाले दामाद के साथ ही फरार हो गई है। जिस युवक संग उसकी बेटी की शादी होनी थी, युवती की मां, उसी युवक के साथ गायब हो गई और युवती की मां घर में रखे सोने-चांदी के जेवर भी ले गई।
मच गया हड़कंप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस घटना से दोनों परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है, गायब हुई महिला को उसका पति-बेटी और परिवार खोज रहे हैं तो गायब हुए युवक को उसका परिवार खोज रहा है, पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके महिला की तलाश शुरू कर दी है। जिसके बाद ये मामला काफी चर्चाओं में बना हुआ है।
दामाद के साथ हुई फरार
ये हैरान कर देने वाला मामला अलीगढ़ के मडराक थाना इलाके के मनोहरपुर गांव से सामने आया है। यहां रहने वाले जितेंद्र कुमार ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज करवाई है, उसे सुन पुलिस भी चौंक गई है। दरअसल जितेंद्र की बेटी की 16 अप्रैल के दिन शादी थी, शादी के कार्ड भी बंट गए हैं, परिवार में बेटी की शादी की तैयारियां भी चल रही थीं, लेकिन अब सास ही दामाद के संग में गायब हो गई है।
pc- lalluram.com