UP: शादी में आई युवती के साथ लड़के ने कर दिया वो वाला गंदा काम, लेकिन चार महीने बाद आई रिपोर्ट ने हिला दी युवक की जमीन... अब भाग रहा...
- byShiv
- 24 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। यूपी के जाफरगंज में एक बड़ी ही हैरान कर देने वााली घटना सामने आई हैं इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के कान खड़े हो गए। यहां चार माह पूर्व शादी समारोह में शामिल होने आई युवती के साथ एक युवक ने बरगला कर दुष्कर्म किया। जिससे युवती को गर्भ ठहर गया। जानकारी होते ही लड़की के घर वाले आरोपित के घर से उलाहना देने गए तो लड़के के घर वालों ने धमकी देकर भगा दिया।
पुलिस को दी जानकारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित व उसके स्वजन पर मुकदमा दर्ज किया है। खबरों की माने तो बिंदकी कोतवाली के एक गांव की युवती बीते दस दिसंबर 2024 को जाफरगंज थाने के दलेलखेड़ा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। समारोह के दौरान रात में गांव के गोलू उर्फ शाहिद युवती को बहला फुसलाकर ले गया। यहां पर दुष्कर्म करने बाद किसी को बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। भय के कारण युवती ने घटना स्वजन से छिपा ली।
हो गई प्रेग्नेंट
जानकारी के अनुसार लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो पीड़ितो को लेकर घर वाले लड़के यहां पहुंचे तो उन्हें धमकी देते हुए भगा दिया। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर गोलू उर्फ शाहिद समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
pc- taylorring.com