UP: दामाद के साथ भागी सास का वीडियो आया सामने, पति के लिए कहा नहीं कर पाता कुछ भी...राहुल के साथ ही जाना चाहती हूं....
- byShiv
- 17 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में से सास और जवाई के साथ भाग जाने की खबर कई दिनों से चर्चाओं में है। जहां एक दामाद अपनी सास के साथ भाग गया। राहुल नाम के इस दामाद की शादी महिला सपना की बेटी से होने वाली थी। लेकिन शादी की तारीख से पहले ही राहुल अपनी सास को लेकर फरार हो गया। शादी के दिन राहुल अपनी सास सपना के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचा। पुलिस ने उनसे पूछताछ की। यहां सास सपना ने कहा कि मैं राहुल के साथ ही जाना चाहती हूं और अपने पति पर मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए।
पति पर लगाए कई आरोप
मीडिया रिपोटर्स की माने ता सपना ने बताया कि पति 1500 रुपये भी देता था, तो उसका भी एक-एक रुपये का हिसाब मांगता था। शराब पीकर मारता-पीटता था। इसके आलावा आज तक उसने एक मकान तक बनाकर नहीं दिया। महिला ने कहा कि आखिर पति बताए क्या कर सकता है मेरे लिए। सपना ने रोते हुए अपने दामाद के साथ ही रहने की इच्छा पुलिस के सामने जाहिर की। साथ ही आरोप लगाया कि पति उसके ऊपर गंदे आरोप भी लगता था।
सास-दामाद नेपाल बॉर्डर तक गए थे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूछताछ में पता चला कि सपना अपने पति के बुरे बर्ताव से परेशान थी, इसलिए वह राहुल के साथ भाग गई। राहुल ने बताया कि वे दोनों पहले कासगंज, फिर बरेली और फिर बिहार गए थे। बाद में दोनों नेपाल बॉर्डर भी गए। हालंकि वो वापस लौट आए, क्योंकि उन पर कई आरोप लग रहे थे।
pc- hindustan