UP: पत्नी ने प्रेमी से मरवा डाला पति, केवल $ex के लिए रची बड़ी प्लानिंग और फिर दिलाया तमंचा और चलवा दी...

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बरला थाना इलाके में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। इस घटना को सुन फिर से आपका रिश्तों से विश्वास हट जाएगा। इस कांड में एक बार फिर से मोहब्बत ने हत्या करवा दी जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है, जानकारी के अनुसार अलीगढ़ मोहल्ला कोठी में रहने वाली बीना नाम की महिला ने अपने पति सुरेश की हत्या अपने प्रेमी से करवा दी।

यह हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीना और सुरेश की शादी 12 साल पहले हुई थी और उनके तीन बच्चे भी हैं, लेकिन पिछले 8 सालों से बीना का गांव के ही मनोज नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो उम्र में उससे 6 साल छोटा है। जानकारी के अनुसार सुरेश दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, इसी दौरान मनोज घर आने-जाने लगा और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए, बीना अपने पति और बच्चों को नींद की गोलियां खिलाकर सुला देती थी और फिर प्रेमी से घर में ही मुलाकात करती थी।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
जानकारी के अनुसार गांव वालों ने भी कई बार दोनों को साथ पकड़ा, पंचायत भी हुई, लेकिन दोनों ने रिश्ता नहीं तोड़ा, बीना ने पहले पति को गला दबाकर मारने की योजना बनाई थी, लेकिन बच्चों के पास सोने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया, इसके बाद बीना ने अपने प्रेमी मनोज को अवैध तमंचा दिलवाया और पति को घर से बाहर भेजकर उसी से गोली मरवा दी। हत्या के बाद आरोपी मनोज खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया, पुलिस ने बीना को भी हिरासत में ले लिया है।

pc - ABC news