Utility News: पैन, आधार से नहीं अब इन दो आईडी प्रूफ से साबित होगी आपकी नागरिकता, कर ले इंतजाम

इंटरनेट डेेस्क। आपने देखा होगा की भारत में रहने वाले लोगों के पास में आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है। किसी भी सरकारी काम, बैंक, स्कूल, सरकारी योजना में इनके बिना आपके कई काम अटक सकते है। इनसे आपकी नागरिकता भी दिखाई देती है। लेकिन अब भारत में रहने वाले नागरिक आधार कार्ड, पैन कार्ड या राशन कार्ड से अपनी नागरिकता साबित नहीं कर पाएंगे। इसके लिए 2 अन्य आईडी प्रूफ की जरूरी होंगे।

कौन से प्रूफ की होगी जरूरत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विदेशी नागरिकों और संदिग्धों के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या राशन कार्ड अमान्य करार दिए हैं। इसके लिए उन्हें अब सिर्फ वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट ही नागरिकता प्रमाण के तौर दिखाने होंगे।

क्या कह रहेे अधिकारी
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि नागरिकता प्रमाणिकता का ये निर्णय केंद्र सरकार के निर्देश पर लिया गया है। साल 2024 से चल रहे वेरिफिकेशन में सामने आया है कि भारत में बड़ी संख्या अवैध रूप से में रह रहे विदेशी नागरिक रह रहे हैं। जिनमें से बांग्लादेशी और रोहिंग्या बड़ी संख्या हैं। जिसको देखते हुए अब वोटर आईडी कार्ड या भारतीय पासपोर्ट अनिवार्य किए  गए हैं।

pc- parbhat khabar

Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From [punjabkesari.in]