Vastu Shastra: जूझ रहे हैं धन की कमी से तो अपनाएं ये वास्तु उपाय, मिलेंगे ये गजब के फायदे

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में लोग आर्थिक तंगी से जूझते रहते हैं, लेकिन वो जल्दी से किसी को कुछ बताते नहीं है और परेशान होते रहते हैं, इसका कारण वास्तु दोष भी हो सकता है। अगर आप अपने वास्तु को सही कर लेते हैं तो आपको परेशान नहीं होना पड़ता हैं, तो आज जानते हैं कि कैसे वास्तुदोष को दूर कर आर्थिक समस्यां से छुटकारा पाया जा सकता है।  

मुख्य दरवाजे पर करें ये काम
घर के मुख्य दरवाजे से लक्ष्मी जी और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है, अगर दरवाजा गंदा या टूटा-फूटा होगा, तो यह नकारात्मक असर डाल सकता है, दरवाजे को रोज साफ करें और चाहें तो उस पर सुंदर तोरण या बंधनवार लगाएं।

यहां रखें तिजोरी 
वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा को कुबेर जी की दिशा माना गया है, इसलिए तिजोरी, कैश बॉक्स या पैसे रखने की अलमारी इसी दिशा में रखना शुभ माना जाता है।

बेकार सामान को करें बाहर
कई लोग घर में टूटे बर्तन, खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान या बेकार कबाड़ इकट्ठा कर लेते हैं, यह सब चीजें वास्तु के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा लाती हैं और घर में बरकत रुक सकती है।

pc- amar ujala