Vastu Shastra: वार के अनुसार पानी में ये चीजे मिलाकर करें आप भी स्नान,मिलेगा आपको गजब का फायदा

इंटरनेट डेस्क। वास्तु नियमों के बारे में तो आपको पता ही होगा, अगर आप वास्तु नियमों के अनुसार चलते हैं तो आपको कई फायदे होते है। वैसे वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया हैं की अगर आप अलग अलग सात दिन पानी में कुछ अन्य चीजे डालकर नहाते हैं तो हमारे भाग्य में बेहतर बदलाव होता है। तो आज जानते हैं दिन के अनुसार पानी में क्या डालकर नहाना चाहिए।

स्नान के लिए वास्तु टिप्स

सोमवार के दिन पानी में कच्चा दूध मिलाकर नहाने से व्यक्ति की उम्र लंबी होती है।

मंगलवार के दिन पानी में एक चम्मच नमक मिलाकर नहाने से रुके हुए काम बनते चले जाते हैं।

बुधवार को पानी में इलायची डालकर नहाने से व्यक्ति का बुरा समय दूर हो जाता है।

गुरुवार को पानी में हल्दी मिलाकर नहाने से बिगड़ा भाग्य सुधरने लगता है

शुक्रवार को पानी में गुलाब जल डालकर नहाने से जीवन में प्यार, आकर्षण में वृद्धि होती है

शनिवार को पानी में सरसों का तेल डालकर नहाने से शनि के दोषों से मुक्ति मिलती है

रविवार के दिन पानी में गंगाजल मिलाकर नहाने से आत्मिक शुद्धि के साथ जीवन में भाग्य बदलता है।

pc- herzindagi.com

Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From [abp news]