Video viral: भरी जवानी में लालपरी बनी भाभी का फिसल गया पैर और फिर दिख गया कुछ ऐसा की नहीं रूकी हंसी...वीडियो हो रहा...

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आप देखते ही कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी फाइट, कभी रोमांस तो कभी डांस के। ऐसे में अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर  सामने आया है जिसमें एक महिला के साथ डांस फ्लोर पर ऐसा कांड हो जाता हैं कि देखकर आप भी चौंक जाएंगे। वायरल हो रहे वीडियो में लाल साड़ी में एक महिला लाल परी बनकर अपनी लाल परी गाने पर अपनी ही धुन में नाच रही है।

वीडियों में क्या हैं
इस दौरान महिला अपनी भावनाओं में इस कदर बह जाती हैं कि डांस धरा का धरा ही रह जात हैं और वो हंसी की पात्र बन जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला लाल साड़ी पहनकर खुद को लाल परी समझ रही है। ऐसे में लाल परी का पैर हवा में कुछ इस कदर फिसला कि वो उठाए नहीं उठीं। 

इस वीडियो को एक्स हैंडल से शेयर किया गया है जिसे अब तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। कैप्शन में लिखा है, नाम खराब कर दिया आंटी ने। लाल परी कुछ ज्यादा ही जोश में आ गई।

pc- republicbharat.com