Video viral: सैलेरी मांगने गए कर्मचारियों की बेल्ट से पिटाई, वीडियो हो गया अब वायरल
- byShiv
- 13 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक व्यापारी ने सैलेरी मांगने के बदले में अपने कर्मचारियों के साथ में मारपीट की है। बताया जा रहा हैं की वह मीट कारोबारी हैं और उसकी मारपीट का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने दो कर्मचारियों को बेरहमी से बेल्ट से पीटता नजर आ रहा है। मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां कारोबारी सानू कुरैशी ने अपने कर्मचारियों साजिद और समीर पर कथित तौर पर मुर्गा चोरी का आरोप लगाकर उन्हें बंधक बनाया और बेल्ट से पिटाई की।
बकाया वेतन मांगने पर की पिटाई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो साजिद और समीर लंबे समय से सानू कुरैशी के पिलोखड़ी मंडी स्थित मीट के कारोबार में काम कर रहे थे। पीड़ितों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला था। जब उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई मांगी, तो सानू ने उन पर मुर्गा चोरी का इल्जाम लगा दिया। कर्मचारियों ने इस आरोप का खंडन करते हुए सबूत या सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की, लेकिन कारोबारी ने उनकी बात अनसुनी कर दी।
बुलाया था
जानकारी के अनुसार सोमवार को सानू ने बहाने से दोनों कर्मचारियों को श्यामनगर स्थित अपने घर बुलाया। वहां कमरे का दरवाजा बंद कर दोनों की बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की गई। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सानू पहले साजिद को 10 बेल्ट मारता है, फिर समीर पर ताबड़तोड़ 15 वार करता है। इस दौरान कमरे में मौजूद 3-4 लोग मूकदर्शक बने रहे और किसी ने भी पिटाई रोकने की कोशिश नहीं की। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद एक व्यक्ति ने इस घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
pc- punjabkesari.in