Video: हनुमान चालीसा पर स्टूडेंस का ये डांस देख आप भी दबा लेंगे दांतो तले अंगूली, बारिश भी नहीं रोक सकी बच्चों को
- byShiv
- 12 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक के एक इंजीनियरिंग कॉलेज का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडिया में भरतनाट्यम डांसर्स का ग्रुप बारिश में हनुमान चालीसा पर जबरदस्त डांस मूव्स करते नज़र आ रहा है। इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है।
वीडियो आया सामने
इसमें निट्टे महालिंगा आद्यंतया मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कंपाउंड में छात्रों के एक समूह को नाचते हुए दिखाया गया है, जबकि एक दर्शक उनके परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड कर रहा है, वीडियो के कैप्शन में लिखा है, दृष्टिकोण बारिश आपकी टीम को परफॉर्मेंस करने से नहीं रोक सकती।
प्रार्थना ने पोस्ट में अपना नोट जोड़ा, जब इंद्रदेव के पास प्लान हों, लेकिन आप डांस करना बंद न करें, सोशल मीडिया यूज़र्स ने डांसर्स के समर्पण की सराहना की, एक यूज़र ने कहा, बारिश ने आपके परफॉर्मेंस में चार चाँद लगा दिए, दूसरे ने आगे कहा, बारिश ने भले ही आपके परफॉर्मेंस में चार चाँद लगा दिए हों, लेकिन इसमें नाचना कभी आसान नहीं होता, खासकर क्लासिकल डांस में।
pc- ndtv.in