Vijay Shah: सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान, विजय शाह मामले में कोर्ट के आदेश का हुआ पालन, कांग्रेस मांगती रहेगी इस्तीफा

इंटरनेट डेस्क। मोहन यादव सरकार में मंत्री विजय शाह का मामला गर्म होता ही जा रहा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरेशी को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कराया था। वहीं इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विजय शाह के सवाल पर कहा कि जो कोर्ट ने आदेश दिया है उसका पालन हुआ है, हम बता चुके हैं।  विजय शाह के इस्तीफे की मांग पर सीएम ने कहा कि कांग्रेस तो इस्तीफे की मांग करती रहेगी, कांग्रेस के सारे नेताओं पर मुकदमे चल रहे हैं,  कांग्रेस सिद्धारमैया से इस्तीफा मांग ले।

क्या कहा सीएम यादव ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम मोहन यादव ने कहा, इस मामले में मैं यही कहना चाहूंगा कि न्यायपालिका ने जो आदेश दिया है, हमारी सरकार ने उसका यथायोग्य पालन किया है। कोर्ट जो कहेगी उस आधार पर हम आगे चलते जाएंगे। कांग्रेस सिद्धारमैया से इस्तीफा मांग ले। उनके मुख्यमंत्री रहते हुए केस चल रहे हैं, कांग्रेस सिर्फ बात ही कर सकती है। कांग्रेस को तो कुछ बोलने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस ने जितनी बेशर्मी की है, उतनी आज तक किसी नहीं की है।

केस हो चुका हैं दर्ज
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 14 मई को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के बाद मंत्री विजय शाह के खिलाफ बीएनएनस की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया। बुधवार की रात 11.36 बजे सीएम कार्यलाय ने एक्स पोस्ट में कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बयान के संदर्भ में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

pc- live times,jansatta, newindianexpress.com