Weather update: राजस्थान में आगामी चार दिनों में जमकर बरसेंगे मेघ, जारी हुआ अलर्ट
- byShiv
- 09 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश जमकर बरस रही हैं, कुछ जिलों को छोड़ दे तो कई जिलों में अब तक अच्छी बारिश हो चुकी है। प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 126 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले 4-5 दिन बरसात का दौर जारी रहेगा और 11-12 जुलाई को कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
कहा हो सकती हैं भारी बारिश
मौसम विभाग की माने तो 10 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 11-12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रह सकता है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की माने तो कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित है तथा इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे प.उ.प. दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन पंजाब-हरियाणा से होकर गुजर रही है इसके असर से पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
pc- hindustan