Weather update: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी, तापमान में हो रही बढ़ोतरी, जाने कैसा रहेगा मौसम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से फिर गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया हैं। 5 जून के बाद से पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो चुका हैं और एक बार फिर से पसीने से लोग तर होते दिखाई दे रहे है। प्रदेश में तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है। प्रदेश में तापमान 1 से 2 डिग्री बढक़र सामान्य से ऊपर बना हुआ है। इन दिनों हीट वेव के चलते दोपहर के समय सडक़ों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है।

बढ़ सकता हैं तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की पूरी संभावना है। हीटवेव/तीव्र हीटवेव के कारण यहां पर लेागों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा। गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में अधिकतम तापमान 47 से 48 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं 15 से 16 जून को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 

जाने कितना रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्री गंगानगर में 47.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में 44.2 डिग्री, सीकर में 42.0 डिग्री, कोटा में 46.3 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 45.4 डिग्री, अजमेर में 42.7 डिग्री, अलवर 44.6 डिग्री, बाड़मेर में 43.8 डिग्री, जैसलमेर में 44.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों लोगों को गर्मी से राहत के कोई संकेत नहीं है।

pc- chhattisgarhdarpan.com