WTC Final 2025: पैट कमिंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पंजा चटाकाने वाले बने पहले कप्तान

इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे फाइनल में अपनी घातक गेंदबाजी से 6 विकेट अपने नाम किए। इस घातक गेंदबाजी के कारण अफ्रीका पर हार का साया मंडराने लगा है। 

बता दें कि पैट कमिंस आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालते हुए 28 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। 

इससे पहले फाइनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का कप्तानी रिकॉर्ड भी कमिंस के नाम ही दर्ज था। उन्होंने भारत के खिलाफ साल 2023 के फाइनल में 83 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं।

pc- espncricinfo.com