Year Ender 2024: PCM से लेकर डायबिटीज तक, इन दवाओं पर लगा प्रतिबंध
- byShiv
- 26 Dec, 2024

pc: jansatta
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों की सेहत और सुरक्षा के लिए कई चेंजेस किए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस साल कई दवाइयों को बैन कर दिया, जो लंबे समय तक उपयोग के बावजूद स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रही थीं। साल 2024 में लगभग 156 दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है।
केंद्र सरकार ने कॉम्बिनेशन दवाओं को भी बाजार से हटा दिया जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक थी। इन दवाओं में सर्दी, खांसी-जुकाम, इंफेक्शन से लेकर शुगर की दवाएं भी शामिल हैं।
इन कॉम्बिनेशन वाली दवाओं पर लगा बैन
मेफेनामिक एसिड+ पेरासिटामोल इंजेक्शन
लेवोसेटिरिजिन +फेनिलफ्रीन एचसीएल+ पेरासिटामोल
सेटिरिजिन HCL+ पैरासिटामोल +फेनिलफ्रीन HCL
पैरासिटामोल +क्लोरफेनिरामाइन मैलेट +फेनिल प्रोपेनोलामाइन
कैमिलोफिन डाइहाइड्रोक्लोराइड 25 mg+ पैरासिटामोल 300mg
रिसर्च के अनुसार इन दवाओं के लंबे समय तक उपयोग से हार्ट हेल्थ से जुडी समस्याएं होती है और ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। इन दवाओं में दर्द से लेकर डायबिटीज तक की दवाएं शामिल हैं। इनमे कुछ कॉकटेल दवाएं भी हैं, दरअसल, कॉकटेल दवा वो होती हैं, जो डॉक्टर दो अलग तरह की बीमारी में अलग 2 दवाएं लिखते हैं।
एंटी एलर्जिक दवा
केंद्र सरकार ने ब्रोमेलैन, प्रोटीएज, अल्फा गैलेक्टोसिडेज, हेमिकेल्यूलेस आदि एलर्जी वाली दवाइयों पर भी बैन लगा दिया है। इसके अलावा बालों की दवा में एंटीपैरासिटिक को भी बैन किया गया।
फेनिलेफ्रीने की दवाओं पर लगा बैन
फेनिलेफ्रीने दवाएं भी इस साल बैन की गई हैं। इनका इस्तेमाल सर्दी, खांसी और नजला आदि में किया जाता है।