Year Ender 2024: साल 2024 में नरेश मीणा का थप्पड़ कांड देशभर में रहा सुर्खियों में, फैल गई थी एक थप्पड़ के कारण हिंसा
- byShiv
- 26 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। नया साल 2025 आने में अब महज कुछ दिन शेष हैं और पुराना साल जाने को है। ऐसे में आप भी नए साल का स्वागत करने को तैयार होंग। इस साल 2024 में राजस्थान भी काफी सुर्खियों में रहा। इस साल कई राजनीतिक सियासी उठा पटक देखने को मिली, तो कई नेताओं की बयानबाजी ने भी सियासत का पारा हाई रखा। तो जनते हैं इनके बारे में।
नरेश मीणा का थप्पड़ कांड
राजस्थान में नवम्बर महीने में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए। इस दौरान देवली उनियारा विधानसभा सीट पर नरेश मीणा का थप्पड़ कांड पूरे प्रदेश में छा गया। इतना ही नहीं पूरे देश में भी सुर्खियों में रहा।
एसडीएम को मारा था थप्पड़
नरेश मीणा ने मतदान के दिन 13 नवम्बर 2024 को एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके कारण वह अभी भी जेल में बंद हैं। इस थप्पड़कांड के बाद समरावता में हिंसा फैली कई घरों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। साल 2024 में ये कांड़ खूब सुर्खियों में रहा।
pc-aaj tak