Year Ender 2024: साल 2024 में राजस्थान इन घटनाओें के कारण रहा सुर्खियों में, राष्ट्रीय स्तर पर भी हुई चर्चा

इंटरनेट डेस्क। कुछ खट्टी-मीठी और कुछ यादगार घटनाओं के साथ में साल 2024 समाप्त होने जा रहा है। कुछ ही दिन अब शेष बचे है। ऐसे में लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। 2024 में राजस्थान में कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिनकी गूंज राष्ट्रीय स्तर पर सुनी गई तो आज जानते हैं उनके बारे में।

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे का विवाद
इसी साल सितंबर में राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा अपने बेटे की एक रील को लेकर विवादों में घिर गए। रील में डिप्टी सीएम का बेटा अपने एक दोस्त के साथ ओपन जीप में सवार था और पुलिस की गाड़ी उसे एस्कॉर्ट कर रही थी। इस रील के कारण प्रेमचंद बैरवा पर चौतरफा हमले हुए। इसके लिए प्रेमचंद बैरवा को माफी मांगनी पड़ी।

उदयपुर चाकू कांड 
इसी साल उदयपुर में 16 अगस्त को स्कूली छात्रों के विवाद में एक छात्र को चाकू मार  दिया गया था। इस घटना में चाकू मारने वाला छात्र मुस्लिम समुदाय से था, जबकि जिसे चाकू मारा गया वो हिंदू समाज का छात्र था। चाकूबाजी में घायल देवराज नामक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस घटना के खिलाफ उदयपुर में कई दिनों तक दंगे जैसी स्थिति बनी रही।

pc- BBC