Year Ender 2024: इस साल एक भी वनडे में टीम इंडिया को नहीं मिली जीत, रोहित ने बनाए सर्वाधिक रन

खेल डेस्क। भारतीय टीम ने इस साल अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की। हालांकि ये साल वनडे क्रिकेट के हिसाब से भारतीय टीम के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है। इस साल टीम इंडिया ने केवल 3 वनडे मैच ही खेले।

 आपको जानकर हैरानी होगी कि इस साल टीम इंडिया को एक भी वनडे मैच में जीत नहीं मिली है। इस साल भारतीय टीम ने अगस्त में 3 वनडे मैचों की श्रीलंका में खेली। श्रीलंका में खेली गई इस सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 2 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। वहीं सीरीज का एक मैच टाई भी रहा था। 

इस साल टीम इंडिया को आईसीसी टी20 विश्व कप खेलने के कारण वनडे क्रिकेट ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है। इस साल वनडे में रोहित शर्मा ने 3 वनडे में 52.33 की औसत से सर्वाधिक 157 रन बनाए। वहीं इस साल 2024 में वनडे में सबसे ज्यादा विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने लिए हैं। उन्होंने इस साल पांच विकेट हासिल किए हैं।

PC: espncricinfo