Year Ender 2024: कई क्रिकेटरों के लिए शानदार रहा साल का आखिरी महीना, दिसंबर में जड़ डाले शतक

इंटरनेट डेस्क। साल 2024 पूरा होने को हैं और नया साल शुरू होने वाला है। ऐसे में इस साल कई क्रिकेटरों ने भी कई बड़े कारनामे किए है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आए दिन देशों के बीच मैच होते रहते हैं। अब बहुत जल्द साल 2025 आने वाला हैं इस बीच कुछ नामी खिलाड़ियों ने साल 2024 का समापन एक यादगार शतकीय पारी के साथ किया है तो आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में।

स्टीव स्मिथ 
स्टीव स्मिथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ बहुत शानदार लय  में हैं। उन्होंने ब्रिसबेन टेस्ट में 101 रन की पारी खेली, वहीं मेलबर्न में खेले जा रहे उससे अगले ही मैच में उन्होंने 140 रन की पारी खेल डाली है।

शॉन विलियम्स 
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू हुआ था। विलियम्स ने पहले दिन ही अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा कर लिया था। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 154 रनों की पारी खेली, जो उनके टेस्ट करियर का सर्वाेच्च स्कोर है।

pc- Adda247