Year Ender 2024: विराट कोहली के लिए याद रखने वाला नहीं रहा है ये साल, अब ले सकते हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
- byhanumnan
- 30 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। साल 2024 की विदाई होने वाली है। यह साल कई भारतीय क्रिकेटरों के लिए अच्छा नहीं रहा है। इनमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं। भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इस पूरे साल संघर्ष करते नजर आए। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस साल 22 के औसत से भी रन पूरे साल नहीं बना पाए हैं।
इससे पहहले कॅरियर में किसी भी साल उनका बल्लेबाजी औसत 30 से कम नहीं रहा। इसी कारण विराट कोहली इस साल को कभी भी याद नहीं रखना चाहेंगे। टी20 वल्र्ड कप 2024 फाइनल की पारी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक को छोड़ दें तो पूरे साल उनका बल्ला खामोश ही रहा है। ऐसे में वह अगले साल टेस्ट कॅरियर से संन्यास ले सकते हैं। विराट कोहली का औसत इस साल 21.83 का रहा है। यह किसी भी साल में विराट कोहली का सबसे कम औसत तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट को मिलाकर है।
विराट कोहली कॅरियर के शुरुआती वर्ष उनका औसत 31.80 का था, लेकिन इससे कम कभी भी उनका औसत 16 साल के कॅरियर में नहीं रहा। आपको बता दें कि 2016 में तो विराट कोहली का औसत 86.50 का था।
साल की अन्तिम पारी में केवल पांच रन बना सके विराट कोहली
आपको बता दें कि विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में भी केवल पांच रन ही बना सके। इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 340 रन के लक्ष्य के जवाब में तीन विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए हैं। इससे टीम इंडिया पर हार के बादल मंडरा रहे हैं।
PC: espncricinfo