टैटू का शौक आपको भी ना पड़ जाए महंगा, गाजियाबाद में 68 महिलाओं को हुआ एड्स

PC: kalingatv

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। 68 से अधिक महिलाओं में एड्स जैसी जानलेवा बीमारी होने का पता चला है। जिला महिला अस्पताल में प्रसव पूर्व जांच और काउंसलिंग के दौरान इन महिलाओं में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई।

चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 20 महिलाओं को संदेह है कि वे टैटू के कारण संक्रमित हुई हैं। इन सभी महिलाओं ने सड़क किनारे टैटू बनवाने वाले कलाकारों से टैटू बनवाया था।

कुछ ही समय में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उनमें एचआईवी के लक्षण दिखने लगे। महिलाओं ने टैटू कलाकार पर एक ही सुई का बार-बार इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, जिससे बीमारी फैल गई।

संदेह है कि संक्रमित सुई के बार-बार इस्तेमाल से इन 68 महिलाओं में यह खतरनाक बीमारी फैल गई। अस्पताल की एचआईवी काउंसलर उमा सिंह के अनुसार, हर साल 15-20 महिलाएं एचआईवी पॉजिटिव पाई जाती हैं।

जांच के बाद दी गई काउंसलिंग से पता चला कि चार साल में संक्रमित 68 महिलाओं में से 20 सड़क किनारे विक्रेताओं से लिए गए टैटू के कारण एचआईवी से संक्रमित हुई हैं। बताया जाता है कि सभी संक्रमित महिलाओं को सुरक्षित प्रसव देखभाल दी गई।

महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अलका शर्मा ने संक्रमण के तरीकों पर विस्तार से बात करते हुए कहा, "ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस और हेपेटाइटिस रोग संक्रमण से फैलते हैं। एचआईवी संक्रमित रक्त के संपर्क में आने और संक्रमित सुइयों के इस्तेमाल से भी फैलता है। संक्रमण को रोकने के लिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है।''