8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को लेकर सरकार ने दिया ये जवाब, कर्मचारी सुनकर हो जाएंगे...

इंटरनेट डेस्क। 8वें वेतन आयोग की चर्चा एक लंबे समय से चल रही है। कर्मचारियों को भी इंतजार हैं की कब से पैसा बढ़कर मिलने वाला है। इस पर केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में केंद्र सरकार ने संसद में इसकी जानकारी दी है। 

क्या जानकारी सामने आई
जानकारी के अनुसार लोकसभा में डीएमके सांसद टीआर बालू और समाजवादी पार्टी के सांसद आनंद भदौरिया ने लोकसभा में पूछा कि 8वें वेतन आयोग के गठन, उसके टर्म्स ऑफ रेफरेंस तय किए जाने और आयोग की सिफारिशें कब लागू होंगी?

मिला ये जवाब
इस सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और राज्यों सहित प्रमुख हितधारकों से सुझाव मांगे गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की ओर से आयोग को औपचारिक रूप से अधिसूचित किए जाने के बाद 8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। केंद्र सरकार के इस जवाब से केंद्रीय कर्मचारियों को झटका लगा है। 8वें वेतन आयोग के गठन, नियुक्ति, सिफारिशें आने या उनके लागू होने से जुड़ी टाइमलाइन के बारे में सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है।

pc-