Aadhaar Update: फ्री में आधार अपडेट करवाने के लिए बचे हैं आपके पास कुछ ही दिन, जान ले लास्ट डेट
- byShiv sharma
- 27 Aug, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपके पास आधार कॉर्ड तो होगा ही और नहीं हैं तो बनवाना जरूरी है। ऐसे में आपके पास जो आधार हैं अगर वो 10 साल पुराना हैं तो उसे अपडेट करवाना भी जरूरी है। क्यों की इसके बिना आपके कई काम अटक सकते है। आधार कॉर्ड की जरूरत समय समय पर अलग-अलग कामों के लिए पड़ जाती है। ऐसे में इसे अपडेट जरूर करवाएं।
कई जगहों पर आता हैं काम
वैसे आधार कार्ड की जरूरत लोगों को स्कूल- कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर, पैन कार्ड बनवाने तक और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक में होती है। ऐसे में आधार को अपडेट करवाने का आपके पास एक और मौका है जो सरकार आपको दे रही है और वो भी फ्री में।
बचा हैं कुछ ही समय
फिलहाल आप अगले 20 दिनों तक फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं। यूआईडीएआई 14 सितंबर तक फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवाने का मौका दे रही है। फ्री अपडेट कि पहले तारीख 14 जून थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया है। इसके बाद आपको हर एक अपडेट के लिए 50 रुपए चुकाने होंगे।
pc- hindustan