Aamir Khan: अभिनेता आमिर खान ने क्या कह दिया ऐसा की फिर छिड़ गई हिंदी-मराठी पर बहस

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने बीएमसी समेत महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में वोट डाला और मतदान के बाद जब वो बाहर निकले तो उन्होंने वोट का निशान दिखाया। जनता से वोट करने की अपील की। लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसने इंटरनेट पर नई बहस छेड़ दी है।

पैप्स से बात करते हुए आमिर ने मराठी भाषा में बोलकर लोगों से कहा कि वो वोट दें। तभी पैप्स ने उनसे कहा कि हिंदी में भी बताइएं, ये सुनकर एक्टर चौंक जाते हैं,वो सरप्राइज होकर बोलते हैं- हिंदी में? ये महाराष्ट्र है भाई। जब पैप्स ने कहा- ये दिल्ली में भी जा रहा है, तब आमिर ने हिंदी में लोगों से वोट देने को कहा।

एक्टर ने ये बात बोलकर फिर से हिंदी और मराठी को लेकर बहस तेज कर दी है। कुछ यूजर्स का मानना है कि आमिर ने भाषा को लेकर ये बात तंज में जानबूझकर बोली है। अब एक्टर का ये बात कहने के पीछे क्या इरादा था, ये तो वो ही बेहतर बता सकते हैं।

pc- aaj tak