इंटरनेट डेस्क। आज पेश हो रहे अंतरिम बजट से ठीक पहले केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने आमजन को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने बजट से पहले मोबाइल फोन के प्रोडक्शन में इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट्स-पाट्र्स पर आयात शुल्क में कटौती करने का बड़ा कदम उठाया है।
केन्द्र की मोदी सरकार ने अब मोबाइल पाट्र्स पर आयात शुल्क 15 से घटाकर 10 प्रतिशत तक कम दिया है। सरकार के इस कदम से स्मार्टफोन सस्ते हो जाएंगे। अब सिम सॉकेट, मेटल पाट्र्स, सेलुलर मॉड्यूल और अन्य मैकेनिकल आइटम पर आयात शुल्क 5 फीसदी कम देना पड़ेगा।
मोदी सरकार की ओर से अब बैक कवर, जीएसएम एंटीना, मिडिल कवर, मेन लेंस, पीयू केस, सीलींग गास्केट, सिम सॉकेट, स्कू्र और अन्य प्लास्टिक और मेटल मैटेरियल पर भी आयात शुल्क कम करने का कदम उठाया गया है। केन्द्र सरकार के इस कदम से अब देश में मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा।
नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें