ABY: आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में भी बन जाएगा आपका आयुष्मान कार्ड, जान ले लगेंगे कौन से डॉक्यूमेंट
- byShiv
- 04 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। स्वास्थ्य सभी लोगों के जीवन का एक बेहद जरूरी पहलू है। ऐसे में केंद्र सरकार भी लोगों के स्वास्थ्य के लिए कई योजनाएं चलाती हैं। इनमें से ही एक हैं आयुष्मान भारत योजना। इस योजना में आपका आयुष्मान कार्ड बनता हैं और पांच लाख तक का उपचार फ्री मिलता है। वैसे आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है, जिनमें आधार कार्ड भी एक बहुत जरूरी है। लेकिन आपके पास आधार कार्ड नहीं है तब भी आपका आयुष्मान कार्ड बन जाता है।
आधार कार्ड बिना भी बन जाएगा
अगर आपमे मन में भी यह सवाल है, तो आपको बता दें ऐसा नहीं है, अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तब भी आप आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, सरकार ने इसके लिए और भी ऑप्शन दिए हैं।
लगा सकते हैं ये डॉक्यूमेंट
अगर आपके पास आधार नहीं है, तो आप वोटर आईडी, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या जन्म प्रमाण पत्र जैसे अन्य पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर सकते हैं, सरकार ने कई डॉक्युमेंट्स को मान्यता दी है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति बिना इलाज के न रहे।
PC- navbharat