Akshaya Tritiya 2025: जाने इस साल कब आने वाली हैं अक्षय तृतीया, क्या रहेगा शुभ मुहूर्त और मिलेगा क्या लाभ
- byShiv
- 26 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। अक्षय तृतीया का हिंदू धर्म में बहुत ही बड़ा महत्व माना गया है। इस पर्व को शुद्ध भाषा में आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया पर किया गया दान, धर्म, स्नान, जप और हवन आदि का पुण्य जीवनभर समाप्त नहीं होता है तो जानते है तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व -
कब हैं अक्षय तृतीया
अक्षय तृतीया प्रतिवर्ष वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। पंचांग के अनुसार, इस वर्ष यह तिथि 29 अप्रैल शाम 5 बजकर 29 मिनट से 30 अप्रैल दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक रहेगी। उदयातिथि को देखते हुए आखा तीज 30 अप्रैल 2025 को मनाई जायेगी।
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त 30 अप्रैल 2025 को सुबह 6 बजकर 7 मिनट से दोपहर 12 बजकर 37 मिनट तक रहेगा। वहीं, सोना खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त 29 अप्रैल सुबह 5 बजकर 33 मिनट से 30 अप्रैल रात 2 बजकर 50 मिनट तक का रहेगा।
क्या हैं महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान परशुराम धरती पर अवतरित हुए थे। यही कारण है कि, इस दिन को भगवान परशुराम की जन्मतिथि के तौर पर मनाया जाता है। अक्षय तृतीया को सनातन धर्म शास्त्रों में एक अबूझ मुहूर्त बताया गया है, जिस दिन विवाह समेत अन्य कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है।
pc- iskconbangalore.org