America: अमेरिका के नास्त्रेदमस ने की चुनावी भविष्यवाणी, बता दिया कमला और ट्रंप में कौन होगा नया राष्ट्रपति
- byShiv
- 02 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। देश की महाशक्ति अमेरिका को इस साल नया राष्ट्रपति मिलने वाला है। जी हां यहां चुनाव होने को हैं और ऐसे में सबकी नजरे प्रत्याशियों पर हैं। जिनमें कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप है। दोनों के बीच मुकाबला है। इस बीच एक इतिहासकार जिसने नौ अमेरिकी चुनावों के परिणाम की सही भविष्यवाणी की है उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच चुनावी परिणाम की भविष्यावाणी की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस इतिहासकार का नाम एलन लिक्टमैन है जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों का नास्त्रेदमस कहा जाता है। वह अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की भविष्यवाणी व्हाइट हाउस की 13 चाबियों के आधार पर करते हैं। इसी आधार पर एलन लिक्टमैन ने 2016 में डोनाल्ड ट्रंप और 2020 में जो बाइडन की जीत का सही अनुमान लगाया था।
लिक्टमैन के अनुसार हैरिस ने 13 में से छह चाबियां हासिल की हैं, जबकि रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने केवल तीन ही हासिल की हैं। एलन लिक्टमैन ने आर्थिक मंदी के बीच रोनाल्ड रीगन की पुन चुनाव जीत से लेकर जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश के खिलाफ बिल क्लिंटन की जीत तक की सही भविष्यवाणी की है।
pc- BBC