America: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, कहा- मैंने नेतन्याहू से यु़द्ध खत्म करन को कहा था....

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में इसी वर्ष राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव है और ऐसे में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को बाइडेन प्रशासन के आर्थिक रिकॉर्ड से जोड़ने की कोशिश की। इसके बाद ट्रंप ने कहा, मैंने जुलाई में अपनी आखिरी मीटिंग के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा था कि वे गाजा में इजरायल के युद्ध को जल्द खत्म करें। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैंने युद्ध खत्म करने की गुजारिश की और कहा कि इसे जल्द ही खत्म करना होगा। जानकारी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप जुलाई के आखिरी में नेतन्याहू के साथ अपने निवास पर हुई बैठक का जिक्र कर रहे थे।

वहीं अब खबरें यह हैं कि नेतन्याहू के कार्यालय और ट्रंप दोनों ने गुरुवार को एक्सियोस  की उस रिपोर्ट का अलग खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने पिछले दिन गाजा युद्धविराम और बंधकों की रिहाई वार्ता के बारे में बात की थी।

pc- tv9