America: जाने कौन हैं कार से 15 लोगों को मारने वाला शमसुद्दीन जब्बार, मिला हैं उसके पास से ISIS का झंडा
- byShiv
- 02 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के लिए नया साल कुछ अच्छा नहीं आया है। यहां न्यू ऑर्लियंस में हुए हमले में अब आतंकवादी एंगल से जांच की जा रही है। इस घटना में अमेरिका सेना में सेवाएं दे चुके एक शख्स शमसुद्दीन जब्बार का नाम सामने आ रहा है। फिलहाल, जब्बार के आंतकवादी संगठनों से तार जुड़े होने की भी जांच जारी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एफबीआई ने कार सवार की पहचान 42 साल के शमसुद्दीन जब्बार के रूप में की है। कहा जा रहा है कि वह टेक्सास का रहने वाला था और रियल एस्टेट एजेंट था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब्बार साल 2007 से लेकर 2015 के बीच जब्बार ने ह्यूमन रिसोर्स स्पेशलिस्ट के तौर पर अमेरिकी सेना में सेवाएं दी थीं। इसके बाद वह 2020 तक सेना में रहा।
खबरों की माने तो एफबीआई ने बताया कि बुधवार को फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर तड़के लगभग 3.15 बजे हुए हमले के बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में चालक मारा गया। जांचकर्ताओं को मुठभेड़ के बाद एक हैंडगन और एक एआर-शैली की राइफल बरामद हुई है। खबर है कि कार से आईएसआइएर्स का झंडा भी मिला है। इस घटना में 15 लोगों की मौत हुई है।
PC- parbhat khabar