America Ukraine: सऊदी अरब में होगी अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच बैठक, रूस से युद्धविराम पर होगी बात
- byShiv
- 07 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच सऊदी अरब में बैठक होने जा रही है। दोनों देशों का डेलीगेशन रूस युद्ध पर चर्चा के लिए मिल सकते है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने उम्मीद जताई है कि बैठक में रूस से युद्धविराम पर सकारात्मक बातचीत होगी। पिछले हफ्ते वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी प्रेसीडेंट वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच विवाद के बाद यह दोनों देशों के बीच पहली उच्च स्तरीय बैठक होगी।
जेलेंस्की से विवाद के बाद ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद रोक दी थी। इससे दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था। मीडिया रिपोटर्स की माने तो जेलेंस्की ने पुष्टि की है कि यूक्रेन और अमेरिका की टीमें बातचीत शुरू कर चुकी हैं और सऊदी में एक अहम मुलाकात होगी।
जेलेंस्की भी सोमवार को सऊदी अरब का दौरा करेंगे और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिलेंगे। हालांकि जेलेंस्की खुद अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल नहीं होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकोफ ने कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल शांति के लिए एक प्रपोजल तैयार करना चाहता है।
pc- the hindu