Amit Shah: पश्चिम बंगाल के लोगों से अमित शाह ने कर दी ये मांग, 2026 में करना होगा आपको ये परिवर्तन, तभी होगी यहा....
- byShiv sharma
- 28 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहे। इस दौरान शाह ने टीएमसी पर निशाना साधा। उन्होंन बांग्लादेश से हो रही अवैध घुसपैठ को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में शांति तभी संभव है जब इस घुसपैठ पर रोक लगेगी। उन्होंने दावा किया कि 2026 में अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो अवैध घुसपैठ पर नियंत्रण लगाया जाएगा। अमित शाह पेट्रापोल भूमि बंदरगाह पर नए यात्री टर्मिनल भवन और कार्गाे गेट का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
क्या कहा शाह ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखे हमले किए और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आलोचना की। शाह ने राज्य के लोगों से 2026 में राजनीतिक बदलाव की मांग की, ताकि राज्य में स्थाई शांति स्थापित की जा सके। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में शांति तभी आ सकती है जब बांग्लादेश से होने वाली अवैध घुसपैठ को पूरी तरह से रोका जाएगा।
भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर की बात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शाह ने इस मौके पर राज्य में टीएमसी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति ने राज्य की शांति और विकास में रुकावट पैदा कर दी है। उन्होंने आगे कहा, मैं बंगाल के लोगों से अनुरोध करता हूं कि 2026 में राजनीतिक परिवर्तन लाएं और भाजपा को सत्ता में लाकर राज्य में शांति और सुरक्षा की नींव रखे।
pc- tv9