Anant-Radhika Marriage: क्रिकेट जगत के ये सितारे परिवार के साथ पहुंचे शाादी में, देखें आप भी
- byShiv sharma
- 13 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी राधिका के साथ सात फेरों के बंधन में बंध चुके है। शुक्रवार को हुई इस शादी में दुनियाभर की बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची थी। ऐसे में अपने क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े सितारे कैसे पीछे रह जाते। तो इसी कड़ी में कई सितारे भी इस शादी की रंगत बढ़ाते दिखे। वैसे क्रिकेट ही नहीं कई और स्पोटर्स से जुड़े खिलाड़ी भी इस शादी में दिखाई दिए।
कौन कौन पहुंचा था शादी
बता दें इस शादी में हर कोई यहां अपने परिवार और पार्टनर के साथ पहुंचा था। सबसे पहले क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपनी वाइफ साक्षी धोनी और बेटी जीवा के साथ पहुंचे। इसके साथ ही यहां हार्दिक पांड्या को देखा गया। साथ ही कुछ और क्रिकेटर्स भी पहुंचे। अथिया और केएल राहुल भी शादी में दिखाई दिए। केएल राहुल और अथिया शेट्टी सिंपल पर बहुत क्लासी लग रहे थे।
इन जोड़ो ने भी बढ़ाई शान
बता दें की शादी में युजवेंद्र चहल और धनश्री भी नजर आए। धनश्री हमेशा की तरह खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भव्य शादी में जसप्रित बुमरा अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ पहुंचे। इस मौके पर संजना बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। इसके साथ ही शादी में बॉलीवुड के भी कई सितारे दिखाई दिए। लेकिन क्रिकेट जगत के सितारों ने भी महफिल में खूब रंग जमाया और शादी में डांस करते भी दिखे। बता दें की आज भी रिसेपशन का आयोजन किया जाएगा और कई मेहमान पहुंचेंगे।
pc- zee news