Andre Russell: आखिरी मैच में आंद्रे रसेल ने बना डाला ये खास रिकॉर्ड, यह उपलब्धि हासिल करने वाले बने इकलौते बल्लेबाज
- byShiv
- 24 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। विश्व क्रिकेट के सबसे तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेल लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच खेला है। इस मैच में रसेल ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया। रसेल ने केवल 15 गेंद पर 36 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी में आंद्रे रसेल ने 2 चौके और 4 छक्के लगाए।
रसेल ने अपने आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में उसी तरह की पारी खेली जिसके लिए फैन्स उनको जानते हैं। बता दें कि जब रसेल मैदान पर उतरे तो दोनों टीम के खिलाड़ियों ने मिलकर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।
आंद्रे रसेल ने अपने आखिरी इंटरनेशल मैच में तूफानी पारी खेली और 4 छक्के लगाए। ऐसा कर रसेल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए बिना 150 से ज्यादा छक्का लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।
pc- espncricinfo.com