Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने से किया इंकार, कहा- जेल से चलाऊंगा सरकार
- byEditor
- 23 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया और उनकी गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से 28 मार्च तक उनको रिमांड पर सौंपा गया है। इस बीच कोर्ट से जाते समय उन्होंने मीडिया से बात की और एक बड़ा बयान दिया। केजरीवाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा।
बता दें की जब केजरीवाल को कोर्ट से ले जाया जा रहा था तो उनसे पद से इस्तीफे के बारे में पूछा गया और उन्होंने कहा की मैं मुख्यमंत्री पद नहीं छोडूंगा। अगर करना पड़ा तो जेल से सरकार चलाऊंगा। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के बारे में खुलकर बात की और कहा कि सीएम पद से इस्तीफा नहीं दूंगा।
उन्होंने कहा कि अंदर हो या बाहर सरकार वहीं से चलेगी। केजरीवाल ने कहा, मुझे यकीन है कि हमें दिक्कतें आएंगी लेकिन हम इसी से काम करने की कोशिश करेंगे। दिल्ली की जनता यही चाहती है। अपनी हेल्थ को लेकर केजरीवाल ने कहा कि हेल्थ एकदम फर्स्ट क्लास है। ईडी के अचानक आने पर केजरीवाल ने कहा, मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी।
pc- jagran